अनवरत वर्षा से सभी मार्ग हुए बन्द , अतिवृष्टि से कई घरों को पहुंची क्षति
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
अनवरत वर्षा से सभी मार्ग हुए बन्द , अतिवृष्टि से कई घरों को पहुंची क्षति
बेगमगंज ,
पिछली एक हफ्ते से लगातार कभी तेज तो कभी मध्यम गति से हो रही वर्षा ने शुक्रवार से विकराल रूप लेते हुए घनघोर वर्षा का रूप ले लिया । जिसके कारण बीना नदी का डढ़िया- हरदौट मार्ग , बर्री कला घाट मार्ग , चकला नाले का मुड़ला चावल -विनायकपुर मार्ग , बेरखेड़ी घाट , खजूरिया ब.गढ़ी झिरिया मार्ग ओर सेमरी नदी , दुधई नदी सहित क्षेका नाला सहित तहसील के अन्य नालों पर बने रपटों एवं पुलियों के ऊपर से 2 से 6 फिट ऊपर तक पानी बढ़ जाने से सभी मार्ग आज रविवार को भी बन्द रहे।
सेमरी एवं बीना नदी सहित सभी पहाड़ी नाले पूरी तरह उफान पर है । लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है ।
पिछले 4 दिन से लगातार तेज हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है तो आज दोपहर से कम वर्षा होने पर लोगों ने राहत की सांस ली ।
प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम सौरभ मिश्रा , तहसीलदार एसआर देशमुख , जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी , एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं ग्राम चौकीदारों की टीम साथ में लगातार वाचिंग कर रही है । ताकि कहीं कोई अनहोनी ना हो सके। इसको लेकर प्रशासनिक टीम संबंधित क्षेत्र के पुल पुलियों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची और शासकीय महाविद्यालय के पीछे से निकले चकला नाले के ऊपर से दो से लेकर 3 फीट तक पानी बढ़ जाने के कारण ग्राम मुड़ला चावल , विनायकपुर , ढिमरौली , मानपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा आनाजाना किए जाने पर सख्ती से उन्हें रोका और चेतावनी दी कि रपटे एवं पुलियों के ऊपर से जब पानी है तो जान जोखिम में डालकर जल्दबाजी क्यों कर रहे हैं।
कुछ लोगों द्वारा नहीं माने जाने पर पुलिस ने सख्ती से उन्हें रोकते हुए वापस उल्टे पांव भगाया ।
तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि तहसील भर से अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन अतिवृष्टि के कारण कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें मिलने पर संबंधित क्षेत्र के पटवारी से स्थल निरीक्षण कराया जा रहा है । ताकि उन्हें समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके ताकि वह अपने-अपने घरों की मरम्मत कर लें ।
फोटो – कॉलेज के पीछे वाले चकला नाले पर पानी होने के बाद भी लोगों को सख्ती से रोकते हुए प्रशासनिक अधिकारी।