भोपालमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री आरिफ अकील के निधन से बेगमगंज में भी शोक की लहर

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

बेगमगंज ,

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं अल्पसंख्यक समाज के निर्विवाद नेता आरिफ अकील के निधन का समाचार फैलते ही नगर बेगमगंज में भी शोक की लहर दौड़ गई ।

खबर मिलते ही नगर में उनके सैकड़ों समर्थकों के द्वारा उनकी मगफिरत के लिए दुआएं की गई । साथ ही दर्जनों लोगों ने भोपाल पहुंचकर उनके जनाजे में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी ।

उल्लेखनीय है कि आरिफ अकील का रायसेन जिले से पारिवारिक जीवंत संबंध है और उनकी पैतृक संपत्ति सलामतपुर में भी है । कांग्रेस की दिग्विजयसिंह सरकार में मंत्री रहते हुए जिले के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं । जिले में उनके समर्थकों की बड़ी संख्या है ।

उनकी अंतिम यात्रा में रायसेन , सलामतपुर , बेगमगंज , देहगांव ,गढ़ी , गैरतगंज , बरेली , औबेदुल्लागंज , मंडीदीप ,, गौहरगंज सहित जिले भर से उनके समर्थकों ने पहुंचकर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई के साथ उनकी मगफिरत की दुआ की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *