भोपालमध्य प्रदेश
भिलाल समाज के कपड़े भगाएंगे ”मुख्यमंत्री की ठंड”…* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे..
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*भिलाल समाज के कपड़े भगाएंगे ”मुख्यमंत्री की ठंड”…*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे... इस दौरान उन्होंने समाज के बारे में कहा कि भिलाला समाज हर समय मुसीबत में आगे खड़े रहा… इस दौरान सीएम ने वोकल फॉर लोकल का भी संदेश दिया… यहां लगे गर्म कपड़ों के स्टॉल पर भी मुख्यमंत्री पहुंचे और ठंड के मौसम से बचने के लिए अपने लिए गर्म कपड़े खरीदे… वहीं खिलौने भी खरीदकर बच्चों को उपहार में दिए… इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही तैयार सामग्री को खरीद दीपावली मनाने की अपील की..!