भोपालमध्य प्रदेश
एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप ने मनाई रफी साहब की पुण्यतिथिबेगमगंज
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप ने मनाई रफी साहब की पुण्यतिथिबेगमगंज,
- एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुरों के सरताज सुरीली आवाज के धनी स्वर्गीय मो. रफी साहब की भावपूर्ण पुण्यतिथि आलोक श्रीवास्तव एस डी ओ पी के मुख्य आतिथ्य , भगवान सिंह ठाकुर समाजसेवी की अध्यक्षता एवं पंडित लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी , राकेश भार्गव देवेंद्र सिंह ठाकुर के विशेष अतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संगीतमय गीतों का शुभारंभ रफी साहब द्वारा गाया गीत पवन दुबे की आवाज में नील कमल फिल्म का आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे सुनकर सभी की आंखे नम हों गई ।
- नगर के उदीयमान गायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा गाया गीत अपनी आंखों में बसा कर कोई इकरार करूं सुनकर सभी भाव विभोर हो गए ।
- लक्ष्मण सिंह गुर्जर द्वारा गाया गीत कोई जब राह न पाए मेरे संग आए के पग पग दीप जलाए मेरी दोस्ती मेरा प्यार ,
- सुनील सोनी द्वारा गाया गया मधुर गीत बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं गीत की सभी ने सराहना की,
- नीलेश मिश्रा की आवाज में मुझे इश्क है तुझी से मेरी जान जिंदगानी सुनाया तो सभी मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक श्रीवास्तव ने भी रफ़ीसाहब का गाया भजन सुख के सब साथी दुख में ना कोई मेरे राम मेरे राम सुनाकर सभी श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
- कार्यक्रम में कौसर खान, अवधेश दुबे , संदीप कंड्या , भरत सिंह हरेरामा ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।
- भगवान सिंह ठाकुर, राकेश भार्गव, ने स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप के संचालक विक्रम सिंह ठाकुर ने किया एवं आभार व्यक्त जितेन्द्र सिंह तोमर ने किया।
- फोटो गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देते हुए