भोपालमध्य प्रदेश
इंदौर से हनीमून पर गया नवदम्पति शिलांग से लापता परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार
इन्दौर रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
ब्रेकिंग – इंदौर
*इंदौर से हनीमून पर गया नवदम्पति शिलांग से लापता*
*परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार*
– ट्रांसपोर्ट कारोबारी पत्नी के साथ 4 दिनों से लापता
– शिलांग मेघालय की पहाड़ियों से हुए लापता
– कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ गए शिलांग मेघालय घूमने
– केट रोड स्थित कॉलोनी के रहने वाले हैं कारोबारी
– परिजनों ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
– दोनों 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते फ्लाइट से गुवाहाटी पहुंचे थे
– 21 मई को मां कामाख्या जी के दर्शन करने के बाद दोनों मेघालय शिलांग पहुंचे
– वहां से एक्टिवा किराए पर लेकर शिलांग घूमने निकले
– गाड़ी 23 मई को लावारिस हालात में मिली
– तलाश जारी लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं