Uncategorized

फॉर्चून से भरे कंटेनर में लगी आग दूधी धामनोद धार

सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

lमध्य प्रदेश धार जिले से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट। 🏁🏁🏁🏁*परचून से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड से आग पर पाया गया काबू।*

🏁दूधी🏁 धामनोद धार जिले के पुलिस थाना धामनोद की पुलिस सहायता केंद्र दूधी के नजदीक परचून से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई।

जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि करीब 8 बजे पुलिस थाना धामनोद की पुलिस सहायता केंद्र दूधी के नजदीक चंचल ढाबे पर खड़े,पुणा से अंबाला जा रहे परचून से भरे कंटेनर क्र.HR55 AH4204 में से तेज धुंआ निकल रहा था। वही धुंए के साथ आग की लपटें भी निकल रही थी। जिस पर ढाबा संचालक हेमंत सेन द्वारा पुलिस थाना धामनोद को सूचना दी गई। जिसपर तुरंत ही धामनोद पुलिस एवं नगर परिषद धामनोद के दमकल ने कंटेनर में लगी आग एवं धुएं पर काबू पाया। वही अभी आग लगने का कारण एवं नुकसानी का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *