मध्य प्रदेशभोपाल
नागरिकों की सुविधा के लिए कालापानी प्राइमरी सब हैल्थ सेंटर (कोलार, भोपाल) में आधार कैंप का आयोजन किया
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
-
नागरिकों की सुविधा के लिए कालापानी प्राइमरी सब हैल्थ सेंटर (कोलार, भोपाल) में आधार कैंप का आयोजन किया◊ गया है | यहाँ पर 18 से कम उम्र के सभी निवासियों के नया आधार कार्ड बनेगे और साथ ही फोटो, मोबाइल नम्बर व पता भी आधार में अपडेट करा सकते है।
आधार सम्बंधित सुविधा का निर्बाध लाभ लेने के लिए ऐसे आधार कार्ड धारक, जिनका आधार बने दस साल या इसमे अधिक समय हो गया है और इस बीच उन्हें अपने आधार में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं कराया गया है, ऐसे सभी आधार कार्ड धारक को अपने आधार में पहचान व पते से संबंधित दस्तावेज़ अपडेट करना अनिवार्य है| ऐसा न करने पर भविष्य में उन्हें सरकारी योजना जैसी पेंशन, राशन कार्ड किसान सम्मान निधि आदि का लाभ नहीं मिल पाएगा। अतः, जब भी निवासी आधार सेंटर / आधार कैंप जाएं, अपने दस्तावेज़ साथ ले कर जरूर जाये।