मध्य प्रदेश
इंदौर खंडबा रोड पर भेरुघाट के पास दो यात्री बसों की सामने सामने टक्कर,,
इंदौर खंडबा रोड पर भेरुघाट के पास दो यात्री बसों की सामने सामने टक्कर होने से क़रीबन 8-10 घायल है एवं एक महिला की मौत हो गई है।घायलों को 108 से इलाज हेतु रवाना कर दिया गया है ।मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है ।मामले मैं बस चालकों के ख़िलाफ़ प्रकरण क़ायम कर कार्यवाही की जा रही है। ऐक्सिडेंट से रोड पर जाम लग गया है।
जिसे हटाने की कार्यवाही की जा रही है।