भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश माझी महासभा ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशाशन को अवगत कराते हुए , सामाजिक मांगे रखते हुए कहा कि_ * एक माह में सभी मत्स्योद्योग सहकारी समितियों के चुनाव कराये जायें 

क्रांतिकारी रवि कुमार रैकवार टीकमगढ़ की रिपोर्ट

आज दिनांक 22/07/2025 को ज़िला कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश माझी महासभा के नेतृत्व में संपूर्ण रैकवार माझी समाज के लोगों की समस्याओं और टीकमगढ़ ज़िले के जिन तालाबों की मत्स्यउधोग सहकारी समितियों के चुनाव लंबित समय से अधिकारियों की लापरवाही के कारणों से नहीं हुए उन सभी सहकारी समितियों के चुनाव कराये जाये और तालाबों को दबंग लोगों से मुक्त कराकर समिति सदस्यों को दिलाया जाये एवं सरकारी मत्स्य योजनाओं में रैकवार माझी समाज के लोगों को 50% आरक्षित किया जाये इस प्रकार की माँगों को लेकर ज़िला प्रशासन को चेतावनी ज्ञापन दिया गया जिसमें यदि एक माह में माँगे पूरी नहीं की गईं तो मध्यप्रदेश माझी महासभा संपूर्ण मध्यप्रदेश के ज़िलों में तहसील स्तर पर आंदोलन किया जायेगा जिसका ज़िम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा आज़ाद अरविंद रैकवार ने कहा है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुखिया श्री डॉ मोहन यादव जी मछुवारों के लिए योजनाये चला रही लेकिन वही ज़िला सहकारिता एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मछुवारों के रोज़गार छीन रही है जिससे क्षेत्र के 80% मछुवारे अन्य राज्यों में मज़दूरी करने के लिए विवस है ।

मध्यप्रदेश माझी महासभा ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशाशन को अवगत कराते हुए , सामाजिक मांगे रखते हुए कहा कि_

* एक माह में सभी मत्स्योद्योग सहकारी समितियों के चुनाव कराये जायें

* जिन तालाबों पर अन्य दबंग लोगों द्वारा कब्जा किए है समिति सदस्यों की शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जाए

* जिन मत्स्योद्योग सहकारी समितियों का चुनाव हो गया उन सभी समितियों में सदस्यता अभियान के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जाये

* केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं में रैकवार मछुवा समाज को 50% आरक्षित किया जाये

* मत्स्योद्योग सहकारी समितियों में प्रबंधक बने ग़ैर मछुवा समाज के व्यक्तियौन को तत्काल हटाया जाए

* टीकमगढ़ में अति बर्षा के कारण हुए तालाबों के नुक़सानों का निरीक्षण कराकर सहायता राशि प्रदान की जाये

  आज इस चेतावनी ज्ञापन में माझी महासभा को विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया भीम आर्मी,ओबीसी महासभा,जयस, वही सामाजिक जनप्रतिनिधि ज़िला अध्यक्ष श्री आशीष रैकवार , सरपंच चद्रेश रैकवार, सरपंच चंदा रैकवार , बिक्की रैकवार सरपंच , बाली पार्षद, प्यारेलाल पार्षद, हरिराम विधायक प्रतिनिधि, आज़ाद अरविंद , अखिलेश जी, दशरथ ,लखन,महेश ,मोती,घनश्याम, करन ,आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *