आमडीह में बच्चों के द्वारा धूम धाम से गणेश उत्सव मनाया गया
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
आमडीह में बच्चों के द्वारा धूम धाम से गणेश उत्सव मनाया गया♦
शहडोल/ब्योहारीं
मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले के जयसिंह नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमडीह में गणेश उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें मोहल्लें के सभी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने सहयोग किया। जिससे यह उत्सव और भी रोमांचक हुआ। कार्यकर्ता डॉक्टर रामायण पटेल जी (संदीप) रामा मेडिकल, सूर्य प्रताप पटेल जी एमपी हेड पत्रकार, गंगाधर पटेल जी मील चक्की, सुनील पटेल जी होटल, उदय पटेल जी, ऋषि पटेल जी किराना, राहुल पटेल जी जनरल स्टोर, शुभम पटेल जी (कुलदीप) वस्त्रालय, धर्मेन्द्र पटेल जी (बबलू), जीतेन्द्र पटेल जी (गोलू), जवाहर पटेल जी (संजय), सुमित पटेल जी (गोलू), विश्वनाथ पटेल जी किराना, अमित पटेल जी (सिब्बू) इलेक्ट्रॉनिक, अजीत पटेल जी (गोलू), जीतेन्द्र पटेल जी (संजू) उपसरपंच एवं विजय पटेल जी ढाबा सब के द्वारा सहयोग रहा जिससे यह कार्य बहुत ही अच्छा से सम्पन्न हुआ।