नेशनल

मनाली जाने वालों के लिए खुशखबरी चंडीगढ़ से मात्र 6 घंटे में पहुंचेंगे मनाली ए नेचुरल खोले पाँच टनल

चंडीगढ़ से मनाली का सफर हुआ सुहाना

*चंडीगढ़ से अब छह घंटे में पहुंचेंगे मनाली, NHAI ने पांच टनल को खोला, यात्रा होगी सुहानी*

चंडीगढ़ से मनाली का सफर जल्द ही सुहावना होने वाला है। कीरतपुर से मनाली के रास्ते में निर्माणाधीन फोरलेन पर टनलों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पांच टनल ट्रायल के लिए खोल दिए हैं। इनसे चंडीगढ़ से मनाली के बीच लगने वाला समय चार घंटे तक कम हो गया है। पहले इस दूरी को तय करने में करीब 10 घंटे का समय लगता था। बताया जा रहा है कि टनलों के निर्माणकार्य पूरे होने के बाद सिटीब्यूटीफुल से मनाली का सफल मात्र छह घंटे में पूरा हो सकेगा। वहीं, दिल्ली से मनाली पहुंचने में 14 घंटे लगेंगे। अभी इन रास्तों का करें इस्तेमाल चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले वाहनों के लिए स्वारघाट से आगे फोरलेन को खोल दिया गया है लेकिन कीरतपुर की टनल को अभी समय है, इसलिए पर्यटक फोरलेन तक पहुंचने के लिए दो वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला मार्ग स्वारघाट से महज दो किलोमीटर आगे वाया ज्यूरीपतन-जगातखाना है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग इससे थोड़ा आगे पंजपीरी से होते हुए फोरलेन में वाहनों को पहुंचा रहा है। यह विकल्प केवल कीरतपुर की टनल के खुलने तक है। इतने समय में पूरे होंगे प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट लक्ष्य कीरतपुर-नेरचौक 15 जून 2023 सुंदरनगर बाईपास सहित 13 जून 2024 पंडोह-टकोली 31 मार्च 2024 कीरतपुर-नेरचौक फोर लेन 15 जून के बाद शुरू होने के आसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन के तीन चरणों का 15 जून के बाद उद्घाटन कर सकते हैं। पीएमओ ने फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी है, जिसे 15 जून 2023 तक खोले जाने की संभावना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *