अजब गजबइंटरनेशनलउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़दुनियानेशनलभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

शासकीय एकीकृत माध्यमिक बेरखेड़ी बरामद गढ़ी के जर्जर भवन में जान खतरे में डालकर पढ़ाई कर रहे नौनिहाल , ढाई साल पहले कलेक्टर दे चुके हैं शाला भवन गिराने का आदेश

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

सागर और रीवा में जर्जर भवन की दीवार गिरने से हुए हादसों के बाद जिला प्रशासन ने पुराने और जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई शुरू की। बेगमगंज नगर पालिका प्रशासन द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवन को जेसीबी की मदद से डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की गई।

तहसील मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी के शासकीय माध्यमिक शाला भवन की बिल्डिंग को जमींदोज करने का रायसेन कलेक्टर द्वारा ढाई साल पहले आदेश जारी किया जा चुका है। कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बेरखेडी ब.ग. का पुराना भवन जो पूर्णतः उपयोगहीन है जिसको ध्वस्त किया जाने का आदेश दिया जाना योग्य है। प्रस्ताव के साथ तकनीकी प्रतिवेदन, साल्वेज वैल्यू तैयार कर डिस्मेन्टल किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। प्रतिवेदन अनुसार भवन पूर्ण रूपेण जर्जर अवस्था में है मरम्मत योग्य न होने से असुरक्षित कण्डम (राईटआफ) घोषित किया जाना प्रस्तावित किया है। प्रस्ताव के साथ ही विभागीय रूप से जनपद शिक्षा केन्द्र (सर्व शिक्षा अभियान) बेगमगंज का अभिमत प्राप्त हुआ है। अतएव प्राप्त, प्रतिवेदन, के आधार पर प्रावधानों में प्रदत्त अधिकारो, प्रस्ताव, अनुसार म.प्र. वित्तीय संहिता भाग-1 नियम 163 म.प्र. लोक निर्माण विभाग विभागीय मेन्युअल भाग-1 म.प्र. वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012 के अनुसार भवन क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में मरम्मत योग्य न होने से तहसील बेगमगंज के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बेरखेडी के जीर्णशीर्ण भवन को असुरक्षित कण्डम (राईटआफ) घोषित किया जाकर विधिवत सुरक्षित रूप से गिराये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

कलेक्टर के आदेश के बावजूद स्थिति जस की तस है। आज भी कक्षाएं इसी जर्जर भवन में शाला संचालित हो रही हैं। हाल के हादसों से कोई सबक लेने को तैयार नहीं हैं। विभागीय अधिकारी महज आदेश जारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। बेरखेड़ी के इस भवन की छत का कुछ हिस्सा तीन साल पूर्व गिर चुका है। बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से छत का प्लास्टर गिरने लगा है, लेकिन इस बिल्डिंग को गिराया नहीं जा रहा है। न ही इसमें कक्षाएं संचालित करवाना बन्द की जा रही। शिक्षक छात्रों और स्वयं की जान जोखिम में डालकर इस जर्जर भवन में पढ़ाई करा रहे हैं।

माध्यमिक शाला भवन के 5 अतिरिक्त कक्ष निर्माणाधीन हैं। जिनका 9 माह से कार्य बंद है। कार्य को पूरा कराने में न तो शिक्षा विभाग के अधिकारी रुचि ले रहे हैं न ही जनप्रतिनिधि। सांची क्षेत्र के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी का यह गृहग्राम होने के वाबजूद भवन के अभाव में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।

फोटो – बेरखेड़ी ब.गढ़ी का शासकीय स्कूल जर्जर स्थिति में ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *