Uncategorized

खरगोन जिले का झरिन्या बना जम्मू कश्मीर

रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

झिरन्या क्षेत्र में आज बारिश और ओले गिरने से कश्मीर जैसा माहौल दिखा

झिरन्या खरगोन के ककोड़ा हेलापड़ावा व मलगांव कोठा मे आज बेमौसम बारिश और ओले गिरे उसके बाद कश्मीर जैसा नजीरा दिखने लगा । वहां आसपास के गांव जंगलों में ओले गिरे किसानों की जो फसल थी वह पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है‌। और वहां आसपास के क्षेत्रों में बहुत नष्ट हुआ है वहां के ग्रामीण द्वारा बताया गया की ऐसी वर्षा ओले हमने आज तक नहीं देखा है । यह ऐसी पहली बार हमने देखा है आज तक ऐसी घटना नहीं देखी है किसानों की फसल पूरी तरह से पक्की हुई थी गेहूं चना जो रबी की फसल वह पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । ग्राम पंचायत काकोडा में वर्षा और ओले गिरे उसके चलते हुए किसान बहुत परेशान हो रहे किसानों का लागत है वह भी नहीं आ पाएगी जो इस समय जमीन पूरी तरह से गीली हो गई है और वहां ओलावृष्टि इतनी हुआ है कि कश्मीर जैसा माहौल दिखने लगा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *