Uncategorized

5 मार्च से लागू होगी प्रदेश में लाडली बहन योजना

निशांत बाथम

भोपाल*मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 5 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है लाडली बहना योजना*

•योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रु मिलेंगे

•10 जून से राशि मिलना शुरू होंगी जो प्रतिमाह की 10 तारिक को बैंक खाते में पहुंचेंगी।।

 

*लाडली बहना योजना*

*जरूरी कागजात*

 

(1) आधार कार्ड

(2) समग्र आईडी

(3) मूल निवासी

(4) आय प्रामाण पत्र

(5) परिचय पत्र/ पेन कार्ड / राशन कार्ड/ बिजली बिल

(6) बैंक पासबुक

(7) फोटो

(8) मोबाईल नंबर

 

:- 23 वर्ष से 60वर्ष के बीच की विवाहित महिला होनी चाहिए

 

:- आधार कार्ड बैंक पासबुक से लिंक होना चाहिए।

 

:- आधार कार्ड पर वर्तमान में चालू मोबाईल नम्बर दर्ज होना चाहिए।

 

:- आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए।

 

:- समस्त दस्तावेज में एक जैसा नाम व सरनेम होना चाहिए।

 

:- इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की गरीब और मध्यम परिवार की महिला आवेदन कर सकती है / पात्र होंगी

 

जिसके भी दस्तावेज नही हो वे जल्द से जल्द बनबा ले ताकि कोई भी योजना से छूट ना जाए🙏🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *