माझी समाज ने मनाया नर्मदापुरम में धिक्कार दिवस
म.प्र.संयुक्त तत्वाधान में आज 14 जून को पीपल चौक कलेक्टर कार्यालय के सामने नर्मदापुरम
*माझी समाज ने मनाया नर्मदापुरम में धिक्कार दिवस* आज *माझी आदिवासी महासंघ* व *मप्र माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन* के संयुक्त तत्वाधान में आज 14 जून को पीपल चौक, कलेक्टर कार्यालय के सामने 30 सालों से आरक्षण माझी समाज की विभिन्न मांगों कर विरोध में भाजपा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर धिक्कार दिवस मनाया गया। इसके तहत धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर कलेक्टर परिसर में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती संपदा को सराफ द्वारा ज्ञापन प्राप्त किया जाकर प्रकरण को तत्काल मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया। सन1992 को भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी जबलपुर के रानीताल में माझी समाज 2 लाख के जन समूह में कहा था कि इस समाज को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। परंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ हैं। ऐसा ही वर्तमान शिवराज सरकार भी कोई अमल नहीं कर रही है। इस हेतु मप्र के माझी समाज मे आक्रोश व्याप्त है। यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मांगे नहीं मानी गई तो समस्त माझी समाज बहिष्कार करेगा। इस अवसर पर माझी आदिवासी महासंघ के प्रांतीय संयोजक श्री प्रीतम सिंह बाथम, नर्मदापुरम संभाग प्रभारी श्री संतोष नौरिया, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष श्री सचिन केवट तथा मप्र माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन से अध्यक्ष माझी रमेश चौरासिया, उपाध्यक्ष विनोद सुनानिया, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर संतोरे, वरिष्ठ सदस्य अरविंद माझी , खुमान सिंह मनसौरिया, संचालक श्री प्रदीप माझी, रणदीप कहार, श्री रविशंकर संतोरे हरिनारायण, राजेश रायकवार ,नारायण ठेकेदार, यूमांस इटारसी से अध्यक्ष प्रकाश पहलवान, भीमसिंह मालवीय, अनिल केवट, मुकेश केवट, नरेंद्र मालवीय, भवानी शंकर कहार,नरेश माझी, दुर्गा प्रसाद रायकवार उमेश कहार, चैन सिंह केवट ,जगदीश केवट, रूपराम केवट, गणेश मनसौरिया तथा कांग्रेस पार्टी से नेता प्रतिपक्ष अनोखीलाल,पूर्व नगराध्यक्ष राकेश शर्मा, बबलू राठौर, देवेंद्र रिठारिया, आजाद भाटिया एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और माझी समाज के लोग उपस्थित थे।