पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया की अध्यक्षता तथा अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम अंतर्गत किशोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के अपराध व अपराधिकता से संरक्षण तथा उनके व्यक्तित्व के सशक्तिकरण एवं कमजोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के संरक्षण, जेण्डर आधारित हिंसा तथा बाल हिंसा से मुक्त करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में 18 दिवसीय इनडोर आउटडोर गतिविधियों के आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. नरवरिया ने आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह आयोजन जिले में निवाड़ी तथा ओरछा में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार इकाई अंतर्गत सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम मध्यप्रदेश की सामुदायिक पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत किशोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के अपराध व अपराधिकता से संरक्षण तथा उनके व्यक्तित्व के सशक्तिकरण हेतु गठित एक बेस्ट प्रक्टिस् है, जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग के बालक-बालिकाओं के संरक्षण, जेण्डर आधारित हिंसा तथा बाल हिंसा से मुक्त करने में विशेष योगदान प्राप्त हुआ है। इस बेस्ट प्रक्टिस् के भोपाल, इंदौर तथा अन्य जिलों में कियान्वयन से इसे माननीय उच्च न्यायालय तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की जुवेनाइल जस्टिस कमेटी के द्वारा बाल संरक्षण में बेस्ट प्रेक्ट्ट्क्सि के रूप में प्रस्तुत करने का अवसर म०प्र० पुलिस को प्राप्त हुआ है। यह योजना डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस 2024 में माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष बेस्ट प्रक्टिस् के रूप में चयनित हुई तथा प्रस्तुत की गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई.ए.सी.पी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) संस्था के द्वारा भी इसे वर्ष 2024 में बेस्ट कम्युनिटी सेफ्टी प्रोजेक्ट के रूप में सराहा गया है। उपरोक्त सृजन कार्य-व्यवस्था संपूर्ण प्रदेश में पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश पर लागू की जा रही है. जिसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर सक्रिय तथा अच्छी छवि वाली समाज कार्य संस्था को पुलिस के माध्यम से स्थानीय महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से व्यस्था को कियान्वित करने का प्रावधान है।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साहू, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री वान्या टंडन, जिला समन्वयक ग्रामीण स्वामबलंबन समिति श्री रामप्रकाश वर्मा, जिला समन्वयक हरितिका संस्था श्री मनोज नायक, परमार्थ संस्था से श्री मनोज पाल, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमति मनीषा झां एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।