जल गंगा संवर्धन अभियान (30 मार्च से 30 जून 2025) जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दीपोत्सव एवं बुन्देलखण्ड की गंगा कही जाने वाली बेतवा नदी की आरती कर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया
महेश चन्द्र केवट कि रिपोर्ट
जल गंगा संवर्धन अभियान (30 मार्च से 30 जून 2025) जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दीपोत्सव एवं बुन्देलखण्ड की गंगा कही जाने वाली बेतवा नदी की आरती कर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया
- ओरछा बेतवा नदी के कंचना घाट पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने ओरछा में बेतवा नदी के कंचना घाट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ घाट की साफ सफाई, दीपोत्सव एवं बुन्देलखण्ड की गंगा कही जाने वाली बेतवा नदी की आरती कर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया था। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस वर्ष दिनांक 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक अभियान को योजनाबध्य क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य जल संरक्षण और जल संवर्धन सुनिश्चित करना है। अभियान के संचालन हेतु 15 विभागों को सहभागी बनाया गया है। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,जल संसाधन विभाग ,लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग ,वन विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग सम्मिलित हैं। अभियान के अंतर्गत नये तालाबों का निर्माण, पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुंओं का जीर्णोद्धार, अतिक्रमण हटानेे की कार्यवाही और सघन पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि चंदेल एवं बुंदेल कालीन तालाब का जीर्णोद्धार एवं अन्य जल संवर्धन कार्यों हेतु जन अभियान चलेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु समिति का गठन, व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान, प्रत्येक ग्राम पंचायत में जलदूत नियुक्त करने एवं विभागों के कार्य दायित्व एवं जल स्त्रोतों की साफ-सफाई कर अविरल और स्वच्छ किया जाएगा।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री संजय नकीब, अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री अनुराग निंगवाल, तहसीलदार ओरछा श्री सुमित गुर्जर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।