भोपालमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश खरगोन जिले से बड़वाह तहसील ग्राम बेरफाड बुजुर्ग गांव का सपूत फौजी बनकर लोटा गांव वासियों ने किया भव्य स्वागत गाँव का लाल बना देश लाल फौजी की वर्दी में लोटा
मध्य प्रदेश स्टेट हेड सोभाग प्रजापति की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश खरगोन जिले से बड़वाह तहसील ग्राम बेरफाड बुजुर्ग। गांव का सपूत फौजी बनकर लोटा गांव को गांव वासियों ने बांधे स्वागत के फूल फौजी की वर्दी में लोटा लाल गांव में बजेंगे ढोल नगाड़े लोकेशन। बेरफाड बुजुर्ग एक छोटे से गांव का नाम रोशन करने वाला लड़का सतीश चौहान आर्मी की ट्रेनिंग महाराष्ट्र से करके वापस अपने गांव कल सुबह 10:00 बजे पहुंचेगा जिसका गांव की जनता में बड़ी खुशी की लहर है यह एक छोटा सा गांव जिसमें गरीबी स्थिति को देखते हुए पढ़ाई की अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में रहकर उसने अपने पिता सुमेर सिंह चौहान माता चंदू बाई चौहान दादा हरि सिंह चौहान के मार्गदर्शन में रहकर आज उसने गांव का नाम रोशन किया