गुमशुदा युवक घायल अवस्था में मिला इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने की मांग पर अपहरण व हत्या का मामला दर्ज हो
नरसिंहपुर मध्य प्रदेश विगत चार मार्च से गायब ग्राम सुपला निवासी एक युवक विकास नोरिया 7 मार्च 2023 को सांकल रोड नहर के पास चेतन अवस्था में पाया गया जिसकी इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जानकारी के मुताबिक विकास 4 मार्च को अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी से मिलने जा रहा है जो देर रात तक नहीं घर लौटा यहां वहां खोज करने के बाद जब नहीं मिला तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई इस बीच परिजन उसे खोजते रहे कि अचानक 7 मार्च को विकास अचेत अवस्था में नहर किनारे रोड पर पाया गया बताया जाता है कि विकास कितना घायल था कि वह बोल भी नहीं पा रहा था परिजनों ने उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया तबीयत में सुधार न होने के कारण निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 10 मार्च को इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई जो कि संदिग्ध मानी जा रही है परिजनों का आरोप है हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से. युवक की जान गई है और हत्या का एवं अपहरण का मुकदमा पुलिस दर्ज करें मांग को लेकर आक्रोशित नोरिया रैकवार मांझी समाज के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया और एसपी को ज्ञापन सौंपा जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु