श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर भीलपुरा में हुआ अंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
संतोष कुमार नौरिया
*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर भीलपुरा में हुआ अंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन*
मप्र माझी आदिवासी समाज समाज सेवा संगठन, नर्मदापुरम के तत्वावधान में आज 26 अगस्त को *अंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया प्रतियोगी *कुमारी आरती कहार* ने मटकी फोड़कर प्रथम पुरुस्कार,द्वितीय पुरुष्कार वैभव संतोरे, तृतीय कृष्णा कहार, चतुर्थ पुरुस्कार डुग्गू कहार, पंचम पुरुस्कार जया माझी ने जीता।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे ,महिला और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष रमेश चौरासिया,नंदकिशोर संतोरे, विनोद सुनानिया, संतोष नौरिया, अज्जू मामा, अनिल मझवार, हरिनारायण सुनानिया डॉ पराग आजाद ,अरविंद माझी, मांगीलाल कहार, आकाश संतोरे, गणेश विसेरिया,सोना सुनानिया, पूर्व पाषर्द रंजना माझी ,सुषमा संतोरे,पूनम सुनानिया, पदमा सुनानिया, सोनू माझी कटनी, पूजा कहार कार्यक्रम के आयोजक रहे।