भोपालमध्य प्रदेश

इंदौर में बारों के खुलने और बंद होने आदि की होगी ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग

रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

*इंदौर में बारों के खुलने और बंद होने आदि की होगी ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग*
इंदौर, 30 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में बारों के खुलने एवं बंद होने के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी बारों पर कैमरे स्थापित कर उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में बारों पर कैमरे स्थापित कर उनका एक्सेस आबकारी नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध कराया गया है। कंट्रोल रूम पर नियमित रूप से रात्रि 12 बजे के पश्चात विभाग द्वारा एचएमएस व वीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बारों की मॉनिटरिंग की जा रही है । रात्रि 12 बजे के पश्चात बारों पर कोई गतिविधि होती है तो उसका नोटिफिकेशन आबकारी नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित वृत्त प्रभारी अधिकारी को प्राप्त हो रहा है ।
संबंधित वृत प्रभारी द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर इसकी जांच कर रात्रि 12 बजे के बाद बार संचालन की पुष्टि होने पर संबंधित बार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *