भोपालमध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के पन्ना की विश्व प्रसिद्ध डाइमंड खदान में से निकला बेशकीमती जेम क्वालिटी का 19 .22 कैरेट का हीरा
रातोंरात चमकी मजदूर राजू की किस्मत ,हीरा खदान में से खुदाई के दौरान मिला नायाब हीरा
पन्ना में रातोंराम बदल गई मजदूर राजू गोंड की किस्मत.
10 साल से हीरों की खदान में काम कर रहे मजदूर ,राजू गोंड ने बताया कि वह करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था. उसे विश्वास था कि एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा. आज मुझे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में चमचमाता हीरा मिला. इसे देखकर मजदूर राजू की खुशी का ठिकाना न रहा. जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा. जब हीरे का वजन कराया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा निकला. मजदूर राजू ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा. अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा. जिसमें वह खेती कर सके. साथ ही चार लाख रुपये का कर्ज है, जिसे अब वह भर पाएगा ।