मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत संकायवार ब्रीफिंग सत्र का आयोजन।
संवाददाता सोभाग प्रजापति धामनोद
मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत संकायवार ब्रीफिंग सत्र का आयोजन।
मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत संकायवार ब्रीफिंग सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय निदेशक डॉ मनोज नाहर, निदेशिका श्रीमति रीना नाहर, प्राचार्या डॉ प्रिया त्रिवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। निदेशक डॉ नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के युवाओं में कौशल विकास करने तथा नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा शक्ति मिशन की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। निदेशिका श्रीमति नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति मिशन शिक्षा से रोजगार तक के सफर को तय करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। प्राचार्या डॉ त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक कुशलता व्यक्ति के जीवन को सफल बनाती है।विद्यार्थी कौशल विकास के माध्यम से रोजगार का सृजन स्वयं के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए भी महत्वपूर्ण है।
1
ब्रीफिंग सत्र के दौरान विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से इस मिशन की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो लोकेंद्र चौहान द्वारा किया गया तथा आभार डॉ राघवेंद्र पाटीदार द्वारा माना गया।