भोपालमध्य प्रदेश

थाना धामनोद जिला धार रात्रि में चोरी करने वाला चार सदस्यीय चोर गिरोह धामनोद पुलिस की गिरफ्त में

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

थाना धामनोद जिला धार रात्रि में चोरी करने वाला चार सदस्यीय चोर गिरोह धामनोद पुलिस की गिरफ्त में

***5 दिन पूर्व बदमाशों ने सूने मकान में की थी चोरी

**सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पहचाने गए बदमाश

***मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने के कारण चुरा सके

फरियादी यशवंत कोचे पिता दीप राव कोचे निवासी ओंकार कॉलोनी धामनोद अपने मकान में ताला लगाकर दिनांक 9 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे दिनांक 12 फरवरी की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे का नकुचा तोड़कर

चोरी की थी पूजा का सामान तथा कुछ चांदी के बर्तन चुरा कर ले गए थे घर का कीमती सामान अपने रिश्तेदार के घर रख दिया था मकान मालिक 15 फरवरी को वापस आए तब उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया तथा रिपोर्ट की गई

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बारीकी से जांच प्रारंभ की तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खोलना शुरू किया तो पाया कि चार लड़के मुंह पर कपड़ा बांधकर दिनांक 12 फरवरी की रात्रि को आवकर कॉलोनी तरफ निकल रहे हैं जिनके द्वारा एक मोटरसाइकिल स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन स्टार्ट नहीं होने से मोटरसाइकिल को छोड़कर चले गए तथा आगे फरियादी यशवंत के घर तरफ जाते हुए कैमरे में दिखे

कैमरा में आए फुटेज की मदद से मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह लड़के ग्राम सन कोटा के हैं इस आधार पर घेरा बंदी करके पुलिसटीम ने

 

1 शंकर पिता गबरू भील उम्र 20 वर्ष निवासी पटेलपुरा ग्राम सन कोटा

थाना धामनोद

2 सुखदेव पिता दारा सिंह भील उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सन कोटा

 

3 उमेश पिता मनोहर भी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सन कोटा

 

4 संदीप पिता मनोज भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम सनकोटा

को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की आरोपी गण ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि गली में खड़ी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने के कारण चोरी नहीं कर सके इसलिए सुने मकान में घुसे थे मकान से चुराई गई सामग्री साथी अजय पिता मुकेश हरिजन निवासी ग्राम बैगेंडा को दी है आरोपीगन से पूछताछ जारी है पुलिस रिमांड के लिए धर्मपुरी न्यायालय पेश किया गया है

बदमाशों का पता लगाने में सहायक उप निरीक्षक जवान सिंह हरवाल सहायक उप निरीक्षक जगदीश बोडियाआरक्षक रविंद्र जामरे आरक्षक रवि सोलंकी आरक्षक जितेंद्र तथा आकाश रोकड़े का सराहनी कार्य रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *