पन्ना जिला जो हीरे के लिए विश्व प्रसिद्ध है जहाँ पर शासन प्रशासन द्वारा डायमंड म्युजियम एवम पार्क खोले जाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा! जिले की अधिकांश आदिवासी समुदाय सहित अन्य लोगों द्वारा निजी या अन्य किसी के साथ साझेदारी कर हीरा का उत्खनन किया जाता है! जिससे बहुत बड़े समुदाय का पालन पोषण होता है पन्ना जनपद के अंतर्गत लोगों का पलायन भी कम होता है!उत्खनन हेतु हीरा कार्यालय द्वारा पट्टे जारी किये जाते है जिसकी प्रक्रिया विगत वर्ष बहुत कठिन थी! जिससे आम लोगों को ऑफिसो के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था! जिसको दृष्टिगत रखते हुए खनिज अधिकारी डॉ रवि पटेल ने पट्टे जारी करने की प्रक्रिया को सरल(आसान) बनाने का कार्य किया , निर्धारित दस्तावेज सलग्न कर , शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर तुरंत पट्टे प्राप्त किये जा सकते है! खनिज अधिकारी डॉ रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की आवश्यक दस्तावेज और शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जो भी व्यक्ति लेकर कार्यालय आता है उसे तुरंत पट्टे