Uncategorized

शिवपुरी -/बलात्कार के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी आरोपी को फिजिकल थाना पुलिस ने भावखेड़ी (सिरसौद) से किया गिरफ्तार।

राजा बाबू बाथम की रिपोर्ट

शिवपुरी –

दिनांक 26.4.2024 को फरियादिया शकुंतला (काल्पनिक नाम) नि. हुसेन टेकरी के पास शिवपुरी ने अपनी नाबालिक भतीजी उम्र 15 साल 09 माह के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 106 / 2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर कथन लेख किये गये कथनो एवं मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण धारा 376 (3) भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई है। आरोपी घटना दिनाक से फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी व्दारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोर के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालक / बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुये दिनांक 5.6.2024 को फरार आरोपी बिल्लू उर्फ नीलम परिहार पिता तोरन सिह उम्र 23 साल निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरसोद जिला शिवपरी को ग्राम भावखेडी से गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में भेजा गया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि हरीश सोलंकी, सउनि अजय सिह तोमर प्रआर 798 सत्यवीर सिह, प्रआर 331 राजवीर सिह, प्रआर 299 अमित कुमार आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन,, प्रआर सुशील जाट,

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *