Uncategorized
अखिल भारतीय मांझी महासभा की बैठक संपन्न
प्रभु श्रीराम के बालसखा निषादराज जयंती की तैयारी जोरों पर 26 मार्च को है निषादराज जयंती
दतिया मध्य प्रदेश अखिल भारतीय निषाद माझी महासभा की बैठक ग्राम जिगना में आयोजित की गई जिसमें है सर्व सहमति में से जयंती की रूपरेखा तय की गई 26 मार्च को ग्राम जिगना में मनेगी माझी समाज के महाराजा निषादराज जी की भव्य भव्य जयंती मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन जी दादा को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी माझी समाज के वरिष्ठ एवं युवा साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आयोजक कर्ता हमारे मंजेश भाई का भी बहुत-बहुत धन्यवाद।