लायंस क्लब के राजेश पारीक डॉ मनोज नाहर एव निधि जैन हुए सम्मानित
धार धामनोद जिला व्यूरो सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट
लायंस क्लब के राजेश पारीक डॉ मनोज नाहर एव निधि जैन हुए सम्मानित*
सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष राजेश पारीक, सर्वश्रेष्ठ सचिव डॉ मनोज नाहर
*धामनोद* नगर की सेवाभावी संस्था लायंस क्लब धामनोद एक्टिव एवं प्लैटिनम धार में आयोजित कांफ्रेंस *शुभी* में हुए सम्मानित जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य गतिविधि का अवार्ड लायंस क्लब धामनोद एक्टिव एवं सर्वश्रेष्ठ महिला शशक्ति करण का अवार्ड लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम को दिया गया
श्रेष्ठ क्लब धामनोद प्लैटिनम की अध्यक्ष निधि जैन एवं सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड धामनोद एक्टिव को मिला रीजन के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष राजेश पारीक एवं सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड डॉ मनोज नहर को प्राप्त हुआ सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन का अवार्ड भी अध्यक्ष राजेश पारीक को एवं सर्वश्रेष्ठ कपल ड्रेस अप का अवार्ड डॉ मनोज नाहर एवं रीना नाहर को श्रेष्ठ झोन चेयरपर्सन ला , विजय पाटीदार रहे कार्यक्रम का आयोजन कांति पैलेस धार में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि गेट वॉइस एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल एवं मुख्य वक्ता लायन डॉक्टर जवाहर बिहानी विशेष अतिथि लायन अनिल खंडेलवाल एवं लायन जयप्रकाश त्रिपाठी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन प्रणय तिवारी ने की इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश पारीक ने कहा कि क्लब के समस्त सदस्यों के त्याग सेवा एवं समर्पण के प्रतिफल स्वरूप यह सम्मान प्राप्त हुआ है यह सम्मान सिर्फ अध्यक्ष का नहीं क्लब के सभी सदस्यों का सम्मान है अतः यह सारे अवार्ड क्लब के समस्त सदस्यों को समर्पित किए जाते हैं पुरुषोत्तम तायल, राकेश जैन सोनु गांधी जितेंद्र भट्ट, नितिन गुप्ता के साथ निमाड़ एवं मालवा के लाइन सदस्य उपस्थित रहे राजीव जोशी मानक वडनेरे राम जाट अनिल मोदी ने धामनोद क्लब को बधाई दी कार्यक्रम का संचालन श्रवण त्रिपाठी द्वारा किया गया आभार एकता तिवारी ने माना