भोपाल में शाहजहाँनाबाद पुलिस की दबिश, शातिर वाहन चोर गिरोह धराया — 1.5 लाख की गाड़ियाँ जब्त
एम जी सरबर की रिपोर्ट
“सिर्फ नंबर प्लेट नहीं… नीयत भी अधूरी थी!”
*भोपाल में शाहजहाँनाबाद पुलिस की दबिश, शातिर वाहन चोर गिरोह धराया — 1.5 लाख की गाड़ियाँ जब्त*
भोपाल, 14 जून:
शहर में चल रही वाहन चोरी की वारदातों पर शाहजहाँनाबाद पुलिस ने करारी चोट की है। एक अधूरी नंबर प्लेट से शुरू हुई जांच ने दो शातिर चोरों की पोल खोल दी। होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर जैसे दो दुपहिया वाहन बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत ₹1.5 लाख है।
13 जून को शाहजहाँनाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध एक्टिवा को रोका, जिसकी नंबर प्लेट अधूरी थी। पूछताछ में सवार संदिग्ध गुमराह करने लगा, लेकिन पुलिस ने चेसिस नंबर से पता लगा लिया कि यह गाड़ी चोरी की है। वहीं से शुरू हुई तहकीकात में सामने आए दो नाम — उमर अली और शेख परवेज।
उमर ने कबूला कि उसने शाहजहाँनाबाद से एक्टिवा चुराई थी, वहीं परवेज ने बताया कि अशोकागार्डन से उसने स्प्लेंडर उड़ाई थी।
*बरामद वाहन*:
होंडा एक्टिवा MP/04/SK/1663
हीरो स्प्लेंडर MP/48/MP/2966
(कुल कीमत: ₹1,50,000)
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. उमर अली पिता मेहबूब अली, उम्र 36 वर्ष
2. शेख परवेज पिता शेख मजीद, उम्र 26 वर्ष
(दोनों के खिलाफ चोरी, हथियार और धोखाधड़ी के पुराने केस दर्ज हैं।)
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान की टीम —
सलमान खान, कृपाशंकर गौतम, प्रमोद भूषण, दीपक पांडे, कुलदीप पांडे, दीपक सावरकर, विकास सातनकर, अरविंद भिलाला और महिला आरक्षक पूजा खतरकर ने मुस्तैदी और टीमवर्क से यह कामयाबी हासिल की।