समय से पहले स्कूल बंद कर चले जाते हैं शिक्षक,संकुल जाने के बहाने बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
रायसेन से उपेन्द्र गौतम की रिपोर्ट
24x7livekhabar व्यूरो रायसेन/रायसेन जिले के विकास खंड सांची के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला भगवनपुर कॉलोनी के शिक्षक समय से पहले स्कूल बंद कर चले जाते हैं विकासखंड सांची के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक (प्रभारी ) शिव मुनि गिरी स्कूल बंद करके अपनी गाड़ी चालू करके संकुल केंद्र जाने को तैयार खड़े थे जैसे ही शिक्षक शिव मुनि गिरी ने मीडिया की कार को देखा तो वह अपनी गाड़ी रोक कर खड़े हो गए उन्होंने मीडिया कर्मी से बात की और विद्यालय का ताला खोलकर मीडिया कर्मी को अंदर बिठाया जब मीडिया कर्मी ने उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला भगवनपुर में दो शिक्षक हैं एक शिक्षक एक महीने से स्कूल नहीं आए और मेरे पास आज संकुल से एक मैसेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की स्कूल संबंधित सामग्री संकुल केंद्र में जब आ जाएगी तब आपको बता दिया जाएगा आप आकर सामग्री ले जाना शिक्षक शिव मुनि गिरी ने बताया कि एक शिक्षक इस विद्यालय में पदस्थ हैं जो विगत एक से डेढ़ माह से विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके ना आने से सारा काम मुझे देखना पड़ रहा है जब मीडिया ने उनसे बोला कि हम बच्चों से बात करना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि बच्चे अभी घर गए हैं जबकि विद्यालय का समय सुबह 10:30 से 4:30 तक का होता है फिर फिर कैसे स्कूल के बच्चे 12:30 बजे ही घर चले गए जबकि मध्यान भोजन का समय 1:00 निर्धारित किया गया है शिक्षक ने बोला कि अगर आपको बच्चों से बात करना है तो मैं बच्चों को घर से बुला लेता हूं आप बच्चों से बात कर लीजिए शिक्षक के होते हुए बच्चे समय से पहले घर कैसे चले गए यह बात सोचने वाली है