नेशनल

मार्केट में बढ़ गए हैं 500 नकली के नोटों की संख्या

आरबीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

*नई दिल्ली: सावधान! मार्केट में बढ़ गए ₹500 के नकली नोट, RBI की रिपोर्ट में खुलासा..!!*

नई दिल्ली:* मार्केट में 500 रुपये और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2021-22 की तुलना में बीते वित्त वर्ष में 20 रुपये और 500 रुपये (नए डिजाइन) के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में क्रमशः 8.4 प्रतिशत और 14.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दूसरी ओर 10 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में क्रमशः 11.6 प्रतिशत, 14.7 प्रतिशत और 27.9 प्रतिशत की गिरावट हुई। बता दें कि रिजर्व बैंक ने हाल में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की है और इन्हें जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।

महंगाई कम होने की उम्मीद*

रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत व्यापक आर्थिक नीतियों और जिंस कीमतों में नरमी के चलते भारत की वृद्धि गति 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद भी है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि धीमी वैश्विक वृद्धि, दीर्घकालिक भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय प्रणाली में दबाव की ताजा घटनाओं के कारण अगर वित्तीय बाजार में अस्थिरता होती है, तो इससे वृद्धि के लिए नकारात्मक जोखिम पैदा हो सकते हैं।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *