कारगिल के शहीदों को शिद्दत से याद करते हुए दी गई श्रद्धांजलि
उपेन्द्र गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज नगर के पूर्व सैनिकों और देश प्रेमी नागरिकों के आह्वान पर कारगिल विजय पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। जनपद पंचायत बेगमगंज के सभागार में कार्यक्रम कारगिल में शहीद हुए भारतमाता के रणबांकुरों को श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ आरम्भ हुआ ।उपस्थित सभी देशप्रेमी जनों ने भारतमाता की फोटो और शहीदों को अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक व एसआर देशमुख (तहसीलदार),केशव शर्मा (एस आई पुलिस),राजेन्द्रसिंह फौजी ,वीरसिंह शिक्षक ,योगेश कुमार शुक्ल ,राजेश कुमार ,आनन्द सेन ,मनमोहनसिंह तोमर (पटवारी) का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा ने अपने सम्बोधन में देश के युवाओं, नागरिकों को राष्ट्र प्रेम की अलख जगाए रखने की बात कही।
पूर्व सैनिक व तहसीलदार एसआर देशमुख ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि सैनिक अपनी सब खुशियां भारत माँ के आँचल में डाल देता है। पूर्व सैनिक शिक्षक वीरसिंह ने वीर रस से ओत प्रोत कविता सुना कर वातावरण ओजमय कर दिया। प्रदीप सोनी ‘शून्य ‘ ने अपनी रचना सुनाते हुए वीर जवानों को नमन किया। अदिति कण्ड्या ने “अये मेरे वतन के लोगो…गीत सुनाकर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. जितेंद्र तोमर ने “कर चले हम फिदा जाने तन साथियो ” सुनाकर जवानों के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम को भगवान सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के सूत्रधार पूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह ‘फौजी ‘ ने अपने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए देश की सेवा करने के विभिन्न अवसरों की बात कही। उन्होंने कहा अगर मन मे देश सेवा का भाव है तो हम किसी असहाय को सहारा देकर भी देश सेवा कर सकते हैं।कार्यक्रम का सरस संचालन प्रदीप सोनी ‘शून्य ‘ ने किया ।
कार्यक्रम में राजा बाबू ,विक्रम ठाकुर , भा.स्टेट बैक प्रबंधक तेजस्वी पटेल ,राकेश भार्गव , पवन दुबे ,नीरज ठाकुर, राहुल ठाकुर ,वकील राजपूत ,गौरव सोनी ,दीपेंद्र तिवारी , प्रवेश परिहार ,आदित्य अहिरवार ,हेमंत यादव ,संदीप कण्ड्या सहित कई राष्ट्रप्रेमी जन उपस्थित थे।
फोटो – कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ।