Uncategorizedभोपालमध्य प्रदेश

जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े एक ही परिवार के दो पक्षों, जमकर चले लाठी-डंडे…देखें

क्राइम रिपोर्ट मध्य प्रदेश

जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े एक ही परिवार के दो पक्षों, जमकर चले लाठी-डंडे…देखें VIDEO

कानवन थाना अंतर्गत ग्राम नौगांवाखुर्द में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में हिस्से बंटवारे को लेकर खेत में ही दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

दो पक्ष एक ही परिवार के है। एक पक्ष जब खेत पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोग भी खेत पर पहुंच गए थे। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और जमकर लाठी डंडे चले। घटना मंगलवार शाम की बताई गई है। लेकिन विडियो आज वायरल हो रहा है।

कानवन थाने के टीआई रामसिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने एक पक्ष के फरियादी सद्दाम पिता तेज मोहम्मद नायता निवासी नागोरा की रिपोर्ट पर आरोपी शाहरुख पिता हुसैन, हुसैन पिता गनी मोहम्मद, फारूक पिता हुसैन मोहम्मद निवासी नौगांवाखुर्द के विरुद्ध बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है

इसी प्रकार दूसरे पक्ष के फरियादी फारुख पिता हुसैन पटेल की रिपोर्ट पर आरोपी शफी पिता गनी मोहम्मद, साहिल पिता शफी मोहम्मद, जनिताबी पति सुभान, शहजादबी पति शफी मोहम्मद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

टीआई राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना में दोनों पक्ष के घायल लोगों का इलाज धार और इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *