भोपालमध्य प्रदेश

बेगमगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन,जुटे ख्याति नाम कवि साहित्यकार

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

  1. बेगमगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन,जुटे ख्याति नाम कवि साहित्यकार

बेगमगंज ,

साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में व्याख्यान एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत रहे।जबकि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे ने मंचासीन सभी अतिथियों एवं अतिथि कवियों का हारफ़ूलों से स्वागत किया।

व्याख्यान में डॉ. मुकेश मिश्रा डॉ. आनंद सिंह और विकास दवे ने पंडित दीनदयाल जी के व्यक्तित्व और कर्तव्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवियों कवित्रियों ने अपनी रचनाओं में सभी सहृदयजनों को रसमग्न कर दिया ।

अथिति कवियों में प्रतीक चौहान भिंड , रुद्र प्रताप रीवा , लव कुमार इंदौर , मुकेश हरदा , दिनेश यागिक देवनगर , प्रदीप सोनी शून्य बेगमगंज , नीतेश व्यास भोपाल से प्रार्थना पंडित और संगीता साल ने कव्य पाठ किया मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत द्वारा द्वारा सभी पधारे व्याख्यान कवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम देर रात तक चला, श्रोताओं में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल साहू, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगदीश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, पार्षद अजय जाट , एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, थाना प्रभारी संतोष सिंह, जनपद सीईओ आशीष जोशी, जिला सदस्य मोहित लोधी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी, वरिष्ठ नागरिक, नगर के प्रबुद्धजन, पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

फोटो – पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में व्याख्यान में कवयित्री को पुरस्कृत करते पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *