भोपालमध्य प्रदेश
हरदा कहार मांझी समाज द्वारा प्रशासन की योजनाओं का लाभ दिलाने, के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन शासन की योजनाओं का समाज के हर वर्ग को लाभ मिले
हरदा से सुनिल केवट की रिपोर्ट
कहार समाज समिती एंव नगर पालिका हरदा द्वारा आयोजित कैप में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ हर गरीब व्यक्ति को मिले इस हेतु एक कैंप का आयोजन कीयागया जिसमे ई-श्रमिक कार्ड,, आयुष्मान कार्ड,,EKYC ,,संबल कार्ड,,गेहूँ गल्ला पर्ची जैसी विभिन्न कार्य किए गए, जिसमे समिति सदस्य एव अधिकारी गण के पूरा सहयोग प्रदान किया, समिती के अध्यक्ष दिनेश चंदेवा, गुड्डू शारदे,, बृजेश राजगीरे,, आशीष चंदेवा, सूरज बावने, शंकर उइके अनिल चंदेवा,, ललित भाई सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे, यह जानकारी समिती के मीडिया प्रभारी सुनील केवट ने दी,, निकट भविष्य में इस प्रकार के आयोजन समिति द्वारा समय-समय पर किए जाएंगे और सामाजिक और आमजन को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ दिलाना और जानकारी देना हमारा उद्देश्य है सुनील केवट