ग्राम कोलूआ की महिला ने खिलान पटेल कुशवाहा निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
रायसेन से उपेंद्र गौतम की रिपोर्ट
उपेंद्र गौतम रायसेन
ग्राम कोलूआ की महिला ने खिलान पटेल कुशवाहा निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
रायसेन जिले के थाना बेगमगंज में महिला ने खिलान पटेल निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आवेदिका महिला ने निवासी ग्राम कोलूआ ने आरोपी खिलान पटेल कुशवाहा, निवासी धामनोद, हैदरगढ़ जिला विदिशा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में महिला ने आरोपी पर धारा (64)2, वीएनएस 351(3) के तहत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
**पुलिस का बयान:**
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच जारी है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों में चर्चा:
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फोटो खिलान पटेल कुशवाहा निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा