अखिल भारतीय माझी सभा द्वारा मंगलवार के दिन मांझी समाज के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया
रामकृष्ण सेलिया मध्य प्रदेश. मांझी समाज का प्रमाण पत्र जारी करने ,,
—————————————-
दतिया।
अखिल भारतीय माझी सभा द्वारा मंगलवार के दिन मांझी समाज के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांझी प्रमाण पत्र जारी करने हेतु गुहार लगाई गई। उल्लेखनीय है कि ज्ञापन पत्र में अखिल भारतीय माझी सभा द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा सदस्य इंदौर विधायक पारस चंद्र जैन ने प्रश्नकाल में प्रश्न लगाकर जानकारी चाही गई थी कि मध्य प्रदेश में कहां कहां मांझी समाज की जाती निवासरत है। इसकी जानकारी प्रेषित की जावे। इस संबंध में अखिल भारतीय सभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश केवट के द्वारा मंगलवार के दिन कलेक्टर के नाम मांझी समाज की जानकारी एवं माझी प्रमाण पत्र जारी किए जाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान उनके साथ विवेक रायकवार, विजय माझी, राकेश कुमार मांझी, सदाशिव मांझी, प्रतिपाल मांझी, प्रेमनारायण मांझी, देवेंद्र रायकवार, मनीष रायकवार, प्रदीप मांझी, राजेन्द्र रायकवार मौजूद रहे।