मध्य प्रदेश

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटकी 05 वर्षीय बच्ची को डायल-100 सेवा ने माँ से मिलाया

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटकी 05 वर्षीय बच्ची को डायल-100 सेवा ने माँ से मिलाया,

दिनाँक 24-02-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना चंदन नगर के अंतर्गत हुसैनी चौक के पास में एक 05 वर्षीय बच्ची मिली है ,जो घर का रास्ता भटक गयी है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.27 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक/आर सी पांडे और पायलेट/राजेश पटवारी द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया गया। बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर बच्ची को थाने लाया गया। जहाँ कुछ देर बाद बच्ची के परिजन ढूंढते हुए थाने आये। जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *