क्षेत्र में लाइसेंसी ठेकेदार के द्वारा ही बेचने लगे धड़ल्ले से अवैध शराब, जिम्मेदार अधिकारीयों की नाक के निचे चलरहा अवैध कारोबार
धामनोद से सौभाग प्रजापती की रिपोर्ट
क्षेत्र में लाइसेंसी ठेकेदार के द्वारा ही बेचने लगे धड़ल्ले से अवैध शराब,
जिम्मेदार अधिकारीयों की नाक के निचे चलरहा अवैध कारोबार
धामनोद-आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 को धामनोद शासकीय मदिरा दुकान के लाइसेंसी ठेकेदार के द्वारा क्षेत्र में गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में बगैर नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों के द्वारा क्षेत्र की हर दुकानों पर होटल पर डाबो पर मोटरसाइकिल से अवैध शराब की पेटीयां परिवहन कर दुकानों पर वितरित की जाती है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर बर्बाद हो रही है इसी क्रम में आज धानी से ढपला ब्रह्मानपुरी रोड पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बीच में काला झोला रखकर जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने उन्हें रोक कर पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि हम धामनोद शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी हैं एवं हमें धामनोद दुकान से क्षेत्र की किरानादुकानों (अवैध शराब खाने)पर डिलीवरी करने का आदेश किया गया था जिसके चलते मदिरा प्लेन एवं लंदन व्हिस्की एवं बियर की पेटीयां लेकर क्षेत्र की दुकानों पर डिलीवरी करने आए थे सब ग्रामीणों ने आवृत्ति आबकारी धर्मपुरी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया एवं मोटरसाइकिल सवार लोगों ने ग्रामीणों को दादागिरी दिखा मोटर साइकिल सहित माल लेकर भाग निकले