मध्य प्रदेश

पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली कलयुग की लुटेरी दुल्हन खातेगांव पुलिस की गिरफ्त में

पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली कलयुग की लुटेरी दुल्हन खातेगांव पुलिस की गिरफ्त में

देवास जिले के खातेगांव में पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक कलयुगी लुटेरी दुल्हन को खातेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पत्रकार वार्ता में खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि दलाली करने वाले आरोपी सुरेंद्र उर्फ बंटू से पुलिस ने नकदी रुपए एवं आरोपी महिला बैतूल निवासी रीना से सोने-चांदी की ₹50 हजार रुपए कीमत की ज्वेलरी जप्त की है आपको बता दें कि 20 जून 2021 को गायत्री मंदिर नेमावर में रामविलास ने रीना से शादी कर ली और उसी दिन रीना के कहने पर आरोपी सुरेंद्र को ₹ 1 लाख 25 हजार रुपए , नगद दिए और रीना को सोने चांदी के जेवर दिए शादी के बाद से ही रीना रामविलास के घर पर रह रही थी किंतु 13 जुलाई की रात को रीना बिना बताए रकम जेवर और उसके कपड़े लेकर बेतूल चली गई फिर रामनिवास ने रीना और सुरेंद्र को फोन लगाया तो रीना ने रामनिवास के घर ग्राम मालसा गधा आने से मना कर दिया और बोली कि आज के बाद मुझे फोन मत लगाना नहीं तो झूठे केस में फंसा दूंगी इसके बाद पता चला कि रीना को 4 साल का एक लड़का है और वह दलाली करने वाले सुरेंद्र के साथ में रह रही है तथा झूठ बोलकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी की है इस प्रकार से रीना और सुरेंद्र ने शादी के नाम पर चढ़ाई रकम लेकर धोखाधड़ी की खातेगांव पुलिस ने पति रामविलास की रिपोर्ट पर धारा 420 व 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया जिसके तहत देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार खातेगांव उक्त जालसाज महिला एवं दलाल पुरुष की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तकनीकी साधनों की मदद से प्राप्त लोकेशन पर दबिश देते हुए आरोपी रीना ग्वाल एवं आरोपी सुरेंद्र ग्वाल निवासी बेतूल को गिरफ्तार किया तथा फरियादी से धोखा देकर लिए गए एक लाख 25 हजार नगदी एवं सोने चांदी की रकम जप्त की तथा पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है

मध्य प्रदेश से संवाददाता रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *