सावन में भगवान शिव की पूजा जरूर करें : ज्योतिषाचार्य हरिकेश जी
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
सावन में भगवान शिव की पूजा जरूर करें : ज्योतिषाचार्य हरिकेश जी
बेगमगंज ,
वैदिक परंपरा में ‘श्रावणे पूजयेत शिवम्’ के नियमानुसार नगर के हदाईपुर में चल रहा शिवार्चन में ज्योतिषाचार्य पंडित हरिकेश शास्त्री तिंसुआ बेगमगंज वालो ने बताया श्रावण के महीने में भगवान शिव की पूजा का महात्मय बतलाया गया है।
घर में पार्थिवेश्वर या नर्मदेश्वर के शिव लिंग पर पूजा करनी चाहिए। गंगाजल से शिवजी का अभिषेक आराधना में सर्वोत्तम माना गया है। शिव पुराण में विभिन्न द्रव्यों से भगवान शिव के अभिषेक करने का फल इस प्रकार बताया गया है। जलाभिषेक से सुवृष्टि, कुशोदक से व्याधि नाश, गन्ने के रस से धन प्राप्ति, शहद से अखण्ड पति सुख, कच्चे दूध से पुत्र सुख, शक्कर के शर्बत से वैदुष्य, सरसों के तेल से शत्रु दमन एवं घी के अभिषेक से सर्वकामना पूर्ण होती है। भगवान शंकर को भस्म, लाल चंदन, रूद्राक्ष, आक के फूल, धतूरे का फल, बेल पत्र, भांग विशेष प्रिय हैं। भगवान शिव की पूजा वैदिक, पौराणिक या नाम मंत्रों से की जाती है। सामान्य व्यक्ति ओम नमः शिवाया या श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र से शिव पूजन तथा अभिषेक कर सकते हैं।सावन मास के आरंभ होते ही शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार, ऋषिकेश, गौमुख क्षिप्रा नर्मदा के गंगाजल भरकर कांवड़ी उठाए नंगे पाव दौड़ते, मुख से बम-बम भोले का उद्घोष करते, अत्यन्त शोभायमान लगते हैं। शिवार्चन में वर्णित विद्वान सचिन जी एवं मुख्य यजमान देवेंद्र यादव मोडकपुर वाले एवं यादव परिवार अन्य सभी भक्त उपस्थित रहे भगवान शिव के पूजन आरती में शामिल हुए ।
फोटो –