गैस टंकी एजेंसी से बहुत अधिक ही सावधान होने की आवश्यकता है,वजन करने पर 2.5 किलो गैस कम
Indore :-
गैस टंकी एजेंसी और रिक्शा वालो से बहुत अधिक ही सावधान होने की आवश्यकता है।
आज से 1 महीने पहले शिवाशीष गैस एजेंसी से HP की टंकी घर आई। सालो से आ रही है तो विश्वास था कि गलत तो देंगे नही लेकिन उस दिन पता नही क्या दिमाग में आया तो टंकी का वजन कर लिया कुल 2.5 किलो गैस (150 रुपए कीमत की) काम निकली। तुरंत फोन लगाया एजेंसी पर तो अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था की हमारे यहां से गैस काम आई है। और ऊपर से यह बोला की सब्जी किराना सब तोल के लेते हो ना तो टंकी भी तोल लिया करो (बात तो सही कही कलयुग में भरोसा क्यू करना).
मुझे लगा कि हो सकता है किसी गलती से टंकी में गैस कम आ गई होगी। खेर थोड़ी बहस के बाद सही वजन की टंकी तो मिल गई थी।
लेकिन आज फिर हमारी श्री राम नगर की गली में 2 और टंकिया आई और फिर वजन करने पर 2.5 किलो गैस कम।
उसी शिवाशिष गैस एजेंसी से HP की। फिर वही क्रम चला, फोन पर कंप्लेन की तुरंत सही वजन की टंकी घर आ गई। पैसे कमाने के चक्कर में मानवता बेच खाए है। एक मध्यम वर्गीय परिवार बड़ी मुश्किल से मेहनत करके पैसे कमाता है और फिर इस प्रकार की घटना का शिकार हो जाता है। उसके लिए तो 150 रुपए की बहुत कीमत है साहब
#शिवाशिश गैस एजेंसी नाम तो प्रभु शिव का रख रखे हो उनके जैसा भोलापन भी मन में रखो
माना कि आप सही हो सकते है तो इस प्रकार की शिकायत आने के बाद रिक्शा वालो को बदलो या फिर असली चोर का पता लगाओ। हमारे यहां तो सालो से वही जंग लगा रिक्शा और दादा आ रहा है। अर्थात मिली भगत ही है। एक और बात फोन लगाने पर पता चली की एक एजेंसी से लगभग 400 टंकी रोज जाती है उसमे से 200 टंकी में से भी अगर यह 150 रुपए की गैस चोरी करते है तो रोज के लगभग 30,000 रुपए कमाते है। कहा ले जाओगे गरीबों का इतना पैसा खाकर। तो दोस्तो बहुत ही सतर्क होने की आवश्यकता है।जब भी टंकी आए वजन अवश्य करे। किसी के बाप पर भी भरोसा ना करे।
रामकृष्ण सैलिया इन्दौर