मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायतों को विधायक ओर सांसद निधि द्वारा प्रदत्त पानी के टैंकर का अवैध उपयोग।
ग्राम पंचायतो को ग्रामीण लोगो की जरूरतो ओर सहूलियत के लिए जो पानी के टैंकर प्रदान किए गए थे, उनका उपयोग पंचायत प्रमुख द्वारा किराए पर चला कर पैसे कमाने में किया जा रहा है।
जब ग्रामीण लोग अपने किसी कार्यक्रम या स्वहित के लिए टैंकर की मांग करते है,तो पंचायत प्रमुख द्वारा उन्हें बरगला दिया जाता है कि अभी टैंकर उपलब्ध नहीं है,जबकि वह टैंकर तो किराए पर चल रहा होता है।
ग्राम पंचायत पीपल खिरिया की खबर।- एडिटर उमेश मेहरा,