2 दिन तक आम लोगों के दर्शनार्थ रात तक खुला रहेगा राजवाड़ा
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
2 दिन तक आम लोगों के दर्शनार्थ रात तक खुला रहेगा राजवाड़ा*
इंदौर। आज राजवाड़ा में हो रही कैबिनेट बैठक को लेकर शहर भर में काफी उत्सुकता है कि आखिर राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक का स्वरूप क्या है। मंत्री किन कुर्सियों पर बैठे हैं। किस तरह दरबार सजा है। इस कैबिनेट बैठक को दरबार का स्वरूप कैसे दिया गया है। सभी मंत्रियों ने क्या पहनावा पहना है। कैसी पगड़ी धारण की है। मंत्रियों के लिए भोजन व्यवस्था किस तरह की की गई है। कौन से बर्तनों में मंत्रियों के लिए भोजन परोसा गया है। राजवाड़ा सजावट के बाद कैसा लग रहा है ।जिस बगीचे को वह रोज देखते हैं अब बगीचे का स्वरूप कैसा है। इंदौर के लोग यह सब देखना चाहते हैं। सांसद श्री शंकर लालवानी और जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रयास किया है कि इंदौर के लोग यह सब देख सकें। बताया जाता है कि राजवाड़ा आम लोगों के दर्शनार्थ आज और कल रात तक खुला रहेगा। संभावित है कि बड़ी संख्या में लोग आज और कल राजवाड़ा देखना पहुंचेंगे । इसके पहले इन्वेस्टर मीट और एनआरआई सम्मेलन के दौरान भी बड़ी संख्या में सम्मेलन के बाद लोग ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सजावट देखने पहुंचे थे।