ड्रग तस्कर ‘शबनम काकू’ के मकान पर चले निगम के हथौड़े
उज्जैन
ड्रग तस्कर ‘शबनम काकू’ के मकान पर चले निगम के हथौड़े
?उक्त महिला ड्रग तस्कर अभी एनडीपीएस के तहत उज्जैन की सेंट्रल जेल में बंद है
?उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र के खंदार मोहल्ले में स्थित ड्रग तस्कर शबनम काकू का मकान है,जिसे उज्जैन पुलिस- प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई मैं आज जमींदोज कर दिया गया !!
?मकान गली में स्थित होने से निगम की रिमूवल गैंग ने हथौड़े से मकान की छत को तोड़ा !!
?महाकाल थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरानमहाकाल सीएसपी,थाना प्रभारी एवं पुलिस बल,निगम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे,पुलिस ने बताया कि महाकाल थाने में उक्त महिला तस्कर के खिलाफ एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें ड्रग खरीद -फरोख्तजैसे संगीन अपराध भीशामिल है!!
?निगम अधिकारियों का कहना था कि उक्त मकान को लेकर आवासीय परमिशन ली गई थी,परंतु उक्त मकान को बिना अनुमति के व्यवसायिक बना लिया गया था,जिसे आज जमींदोज किया गया है !!