जिले के देवनगर के निवासी अंकुर जैन को जनसंचार के क्षेत्र में की पीएचडी रायसेन का बढ़ाया गौरव
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
जिले के देवनगर के निवासी अंकुर जैन को जनसंचार के क्षेत्र में की पीएचडी रायसेन का बढ़ाया गौरव
रायसेन। जिले के देवनगर के मूल निवासी अंकुर जैन को मीडिया अध्ययन एवं मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। अंकुर के शोध का विषय ष्दूरदर्शन एवं निजी समाचार चैनलों की विकासात्मक खबरों का तुलनात्मक अध्ययनष् है। अंकुर ने यह शोध भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से डॉ संजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में पूरा किया है। अंकुर वर्तमान में डीडी न्यूज भोपाल में सेवारत हैं और अपने कस्बे के प्रथम अभ्यर्थी रहे हैं जिन्होंने पीएचडी की उपाधि वो भी मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अर्जित की है।
आपको बता दें कि पीएचडी के अतिरिक्त अंकुर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमएससी मास कम्युनिकेशन में एम फिल और हिन्दी शिक्षा दर्शनशास्र एवं इतिहास विषय में एमएए तथा संस्कृत व जैनदर्शन में शास्त्री भी किया है। विगत वर्ष अंकुर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन भी जा चुके हैं। अंकुर की इस अकादमिक सफलता पर उनके गुरुजनों और परिजनों ने शुभकामनाएं दी हैं।