तलैया पुलिस ने मिसरोद क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश को रंगे हाथ चोरी की शासकीय मो/सा सहित तीन दुपहिया वाहन किये बरामद, सवा दो लाख रुपये-/ का मशरुका जप्त
तलैया पुलिस ने मिसरोद क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश को रंगे हाथ चोरी की शासकीय मो/सा सहित तीन दुपहिया वाहन किये बरामद, सवा दो लाख रुपये-/ का मशरुका जप्त
भोपाल : दिनाँक 31 मई 2021 – वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन पर भोपाल जिले में अपराधीयो के नियंत्रण हतेु एवं आरोपीयो की धर पकडने हतेु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत दिः–31.05.2021 को मुखबिर सूचना मिली की एक बदमाश पुलिस की शासकीय गाडी लेकर घुम रहा है जिसकी सूचना तस्दीक हेतु पुलिस टीम तैयार कर रवाना की गई एक लड़का लाल रंग की चैक वाली शर्ट पहने है अपने पास एक मो/सा जिसपर MP/03 लिखा है जो पुलिस की गाडीयाँ में होता है और मो/सा को लाकडाउन में पैसो की जरुरत होना बताकर बेचने की या किसी के व्दारा पैसे देने पर गिरबी रखने की बात कर रहा है जो मो/सा के साथ केवडे का बाग कचरा घर तलैया के पास खड़ा है कि सूचना तस्दीक एवं दबिश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई जो सूचना सही पाई गई जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा शिवम कुशवाहा पिता अंतराम उम्र 24 साल निवासी ग्राम डीपडी थाना मिसरोद भोपाल का रहने वाला बताया जिसे पकड कर थाने लाया बदमाश से पूछताछ पर थाना जहाँगीराबाद से पुलिस की मो/सा क्र एमपी/03/ए-2287 चोरी करना स्वीकार किया जो थाना जहाँगीराबाद के अप क्र 487/2021 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से जप्त किया गया तथा उससे पूछताछ करने पर अपने साथी अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिंधी कैम्प आँकक्षा नगर बाडी रायसेन से पूछताछ करने पर थाना मिसरोद क्षेत्र से मो/सा क्र MP/04/MP-0824 तथा मंडीदीप से से मो/सा क्र MP/04/QJ-2483 चोरी करना स्वीकार कियी जिसकी निशादेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । जो तलैया पुलिस व्दारा कुल तीन मो/सा कीमती सवा दो लाख रुपये का मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी-
(1)- शिवम कुशवाहा पिता अंतराम उम्र 24 साल निवासी ग्राम डीपडी थाना मिसरोद भोपाल।
(2)- अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिंधी कैम्प आँकक्षा नगर बाडी रायसेन।
आपराधिक रिकार्डः- कुख्यात वाहन चोर शिवम कुशवाहा जो थाना मिसरोद का निगरानीशुदा बदमाश है इसके विरुद्ध चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह,उनि असारुल हक खान,सउनि शैलेन्द्र सिंह आरः-शैलेनद्र सिंह,सुदीप,उमेश की सराहनीय भूमिका रही है।
रामकृष्ण सेलिया मध्य प्रदेश