पुलिस अधीक्षक ने ली अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक,

पुलिस अधीक्षक ने ली अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के दौरान शाहगढ थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान को हटाया , शाहगढ़ थाना प्रभारी नीरज जैन को बनाया
लंबित अपराध , गुंडा बदमाश , महिला अपराधों के निराकरण करने के सबंध में दिए निर्देश
एंकर । सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बंडा पहुंचकर एसडीओपी कार्यालय में समस्त बंडा अनुविभाग के पुलिस थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली । समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था पेंडिंग मामलों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक थाना प्रभारियों से लम्बित अपराधों, मर्ग, गुंडा निगरानी बदमाश वारंटी तामिली फरार अपराधी पुराने अपराध महिलाओं से संबंधित अपराध लंबित चालान एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैने अनुविभाग स्तर पर थाना प्रभारियों की समीक्षा ली है समीक्षा के दौरान थाना प्रभारियों को चालान पेडिंग मर्ग , विवेचको के कार्य कैसा है उसी के आधार पर कौन क्या कार्य कर रहा है शाहगढ थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान का कार्य सही नही पाये जाने पर तत्काल उनको हटाकर विनायका थाना प्रभारी नीरज जैन को बनाया हीरापुर चौकी प्रभारी रामदीन सिंह को विनायका थाना प्रभारी बनाया संपत्ति सबंधी अपराधों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में बण्डा एसडीओपी उमराव सिंह , बंडा थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर , बहरोल थाना प्रभारी कृपाल मार्को , शाहगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान , बरायठा थाना प्रभारी कविता द्विवेदी छानबीला थाना प्रभारी चंदनसिंह परिहार , विनायका थाना प्रभारी नीरज जैन हीरापुर चौकी प्रभारी रामदीन सिंह सहित अनुविभाग के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
सागर एमपी
रिपोर्टर-सुरेश रायकवार सागर