मनोरंजन

योद्धाओं को नमन,,,,,,,( राजेंद्र कुमार व्यावरा ( होशंगाबाद ) म प्र )

 

देश की तीनों सेनाओं के अधिकारियों कर्मचारियों एवम समस्त अमला जो पूरे समय देश सेवा में अपनी अपनी जान हथेली पर रखकर देश वासियों की जान की हिफाजत करने कराने में अहम भूमिका निभाई जा रही है,आप हम कल्पना भी नही कर सकते कि इनको कितने घण्टो कितने संकट कालीन परीस्थितियों के बीच मे रहकर हरपल हर दिन हर समय हर पहर सेवा भावनाओं में समर्पित होकर सेवा कार्य कर रहे है,मैदानी, पहाड़ी,घाटी, पर्वत श्रंखला, दर्रा,वन ,जंगल,नदी असुभिधा जनक piont पर सेवा कर रहे है इनमें देश सेवा जन सेवा की बात तो है ही परन्तु सेना के हर अंगों को हर वर्दी धारी को प्रशिक्षण के समय piont पर एक शपथ दिलाई जाती है,जिसका मकसद बस मानव सेवा,देश सेवा सम्प्रभुता समभाव सद्वाव की अलख सब धर्मों के सब सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ चलने की सेवा करने की शपथ होती है,जिसे वो अहिर्निश सेवा मय करते रहते है,आज देश एक संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे दौर में देश की तीनों सेनाओं के योद्धाओं की त्याग,तपस्या, बलिदान, और समर्पण भावनाओं के सेवा लगन से आज इस दौर में मशीहा बनकर नागरिकों की जान बचा कर पुण्य कार्य कर रहे है हर स्थानीय प्रशाशन,संस्था समिति एवम ngo सब मिलकर इन योद्धाओं के लिए जरूर सम्मान के श्रद्धा के समर्पित पल से बारम्बार नमन कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सच्चे भारतीयता का परिचय देवे क्योकि आप हम घर पर है बाहर मैदानी इलाकों की आवाजाही वातावरण से ये योद्धाओं की सच्चे अर्थों में मुकाबला हो रहा है ये कर रहे है और जगह जगह हर स्तर पर हर सेवा को मानव सेवा माधव सेवा मानकर ये सेना का फ़र्ज़ तो कर्तव्य निभा ही रहे है परन्तु सबसे ऊपर उठकर ये देश के प्रति देश सेवा में जो पल,पल का समय दान देकर त्याग,तपस्या, कठोर परिश्रम कर रहे है वही इस पूरी मानवता की समाज की पहरेदारी की सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था है जो वे अपनी सेवा भावना से हटकर अपनी अपनी जान हथेली पर रखकर जान बचाने में लगे हुए है,ऐसे समस्त सेवाभावी अधिकारी, कर्मचारियों को बारम्बार नमन ,जय हिंद जय भारत।

राजेंद्र कुमार व्यावरा ( होशंगाबाद ) म प्र 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *