रेत माफियाओं का खुला खेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र विदिशा में
विदिशा यूं तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र माना जाता है विदिशा में दबंग दिनदहाड़े रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया रेत माफियाओं के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेते हुए कहां कि हम मुख्यमंत्री के लोग हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा अगर आप लोग हमारे बीच में आए तो हम आपको जान से मार देंगे और गाली गलौज कर ग्रामीणों को भगा दिया मामला ग्राम मियां खेड़ी जनपद पंचायत नटेरन के अंतर्गत आता है दबंग चीनू ठेकेदार बीना राजू रघुवंशी नटेरन अमित रघुवंशी नटेरन भारत रघुवंशी नटेरन रघुवीर सिंह रघुवंशी गडला कागपुर को जब गांव के रहने वाले हिम्मत सिंह रैकवार ने रेत भरने से रोका तब रेत माफियाओं ने उनके पुत्र राम सिंह रायकवार दीपक रैकवार सहित शोनू रायकवार को जान से मारने की धमकी थी अब देखना यह है प्रशासन अवैध ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करती है
संवाददाता के हवाले से